नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कहा कि सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर गए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गोकुलपुरी पुलिस थाने में हुए कथित र्दुव्यवहार पर पार्टी उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी.
आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया क्योंकि पहले भी हमने दुष्कर्म के कई मामलों में उन्हें कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया है. पीड़ितों को मुआवजे और समुचित जांच के लिए न्यायिक हस्तक्षेप की मांग करते हुए हम इस मामले में उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग को लेकर हमारे कार्यकर्ता गोकुलपुरी पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. एफआईआर दर्ज करने के स्थान पर पुलिसकर्मियों ने निर्ममतापूर्वक उनकी पिटाई की और फर्जी आरोपों में 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.’’
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें तीन नाबालिग लड़कियां हैं. इनमें एक लड़की बिट्टू रावत भी है जिसे एक एसीपी ने पांच वर्षीय लड़की से दुष्कर्म मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान थप्पड़ मारा था. केजरीवाल के साथ आप के वह कार्यकर्ता भी थे जिनके साथ पुलिस ने कथित तौर पर र्दुव्यवहार किया. ये कार्यकर्ता अभी जमानत पर हैं. कुछ के शरीर पर चोट के निशान थे. 17 वर्षीय रावत ने कहा, ‘‘हम उनसे दुष्कर्म मामले में एफआईआर दाखिल करने के लिए कह रहे थे लेकिन उन्होंने हमारे साथ मारपीट की और र्दुव्यवहार किया. यहां तक कि पुरुष पुलिस अधिकारियों ने लड़कियों से र्दुव्यवहार किया.’’