केंद्रपाडा (ओडिशा ) : दलित महिला के खिलाफ कथित रुप से जाति आधारित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि टूनी मल्लिक की शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी मारकत केशरी राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह घटना बुधवार की है जब मल्लिक अपनी शिकायत के संबंध में याचिका दायर करने के लिए अधिकारी से मिलने गई थीं. मानवाधिकार संरक्षण सेल के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी शांतनु कुमार पाधी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डीईओ के खिलाफ ‘अनुसूचित जाति जनजाति के खिलाफ अत्याचार निवारण अधिनियम’ की धारा तीन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.