देहरादून : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज उत्तराखंड में आयी आपदा में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में सभी प्रकार की मदद करने की घोषणा करते हुए मंदिरों तथा अन्य संस्थाओं से त्रासदी में अपनी धन संपत्ति गंवाने वाले राज्य के निवासियों के पुनर्वास के लिए आगे आने का आग्रह किया.
विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह आपदा सिर्फ उत्तराखंड की नहीं बल्कि पूरे देश की है, जिसमें सभी देशवासियों को मदद करनी चाहिए. मैं मंदिरों तथा अन्य सभी संस्थाओं का आह्वान करता हूं कि वह अपनी धन संपत्ति से आपदा में अपना सब कुछ गंवा चुके लोगों के पुनर्वास में लगायें.
आपदा की स्थिति और उसमें निपटने में विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा दिये जा रहे योगदान का जायजा लेने यहां पहुंचे तोगडि़या ने कहा कि इस संबंध में वह शीघ्र ही देशव्यापी अभियान चलायेंगे.
विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जो भी मंदिर या संस्था लोगों के पुनर्वास में सहयोग की इच्छुक है. विहिप उन्हें ऐसे लोगों और स्थान की जानकारी उपलब्ध करायेगा, जिन्हें सहायता की वास्तविक जरुरत है.
तोगडि़या ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिये और केंद्र, राज्य सरकार, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सभी की प्राथमिकता इस समय बचे लोगों को बाहर निकालने पर होनी चाहिए.
इस संबंध में तोगडि़या ने सरकार से बचाव कार्य की गति तेज करने का आग्रह किया और कहा कि ज्यादा हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्दी बाहर निकाला जाना चाहिए.
तोगडि़या ने कहा कि आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए केदार घाटी और बदरीनाथ के अलावा गौरीकुंड से केदारनाथ जाने वाली टूटी सड़क पर भी करीब 25 से 30 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें जल्दी से जल्दी सहायता उपलब्ध करायी जानी चाहिए.
विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि वह आपदा से निपटने के लिए चलाये जा रहे बचाव कार्यों के सिलसिले में जल्द ही मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से मुलाकात करने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आपदा प्रभावित लोगों को वापस घर पहुंचने में मदद के लिए प्रति परिवार 2500 रुपये मुहैया कराये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि दूर जाने वाले पर्यटकों के लिए यह नाकाफी होगा.
तोगडि़या ने कहा कि यहां से दूर रहने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को वापस घर जाने में अगर रेलवे तथा बस का टिकट खरीदने के लिए पैसे कम पड़ते हैं, तो विहिप कार्यकर्ता उन्हें टिकट दिलायेंगे.
उन्होंने कहा कि इसके लिये विहिप के कार्यकर्ता आज से ही देहरादून और हरिद्वार के रेलवे स्टेशनों पर खड़े रहेंगे और आपदा पीडि़तों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेंगे.
तोगडि़या ने कहा कि पीडि़तों में अगर कोई मरीज होगा, तो विहिप के कार्यकर्ता उसे घर तक निशुल्क पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने कहा कि विहिप द्वारा शुरु की गयी हिंदू हेल्पलाइन में लगातार आपदा में गायब हुए लोगों की जानकारी उनके परिजनों द्वारा दी जा रही है और संगठन के कार्यकर्ता उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.