नयी दिल्ली: राजग से जदयू के नाता तोड़ लेने के बाद भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय राजनीति की योजना में गुजरात के मुख्यमंत्री को खुल कर आगे बढ़ाते हुए आज कहा कि देश की जनता एक निर्णायक, गतिशील और विकासोन्मुखी नेता चाहती है और इसीलिए वह नरेन्द्र मोदी के बारे में बातें कर रही है.
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि हर क्षेत्र में संप्रग शासन के असफल होने के कारण कांग्रेस विकास के मुद्दे से मुंह छिपाने के लिए धर्मनिरपेक्षता का सिक्का उछाल रही है, लेकिन जनता इसकी चाल में आने वाली नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘टीएमसी, डीएमके, जेएमएम सब एक एक करके संप्रग को छोड़ गए और सोनिया जी भाजपा पर आरोप लगा रही हैं कि वह सत्ता हासिल करने के लिए देश में अस्थिरता फैला रही है.’’ मोदी को एक तरह से भाजपा के चेहरे के रुप में पेश करते हुए नायडू ने कहा, ‘‘जनता निर्णायक, गतिशील और विकासोन्मुखी नेता और पार्टी चाहती है.यही कारण है कि वह आज भाजपा की ओर देख रही है और मोदी के बारे में बातें कर रही है.’’
भाजपा के गोवा अधिवेशन में पार्टी की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर मोदी के ‘‘कांग्रेस मुक्त भारत निर्माण’’ नारे का उपयोग करते हुए नायडू ने कहा, ‘‘जनता कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति चाहती है. वह कांग्रेस मुक्त भारत चाहती है.’’ इस सवाल पर कि जदयू के छोड़ जाने पर मोदी का ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का सपना कैसे पूरा होगा, उन्होंने दावा किया, ‘‘लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में राजनीतिक शक्तियों का पुनर्निर्धारण होगा.’’