नयी दिल्ली:यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार गया है जिसके बाद उसके आसपास के निचले इलाकों से लोगों को हटा लिया गया है. बाढ एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यमुना का जलस्तर 1 बजे अपराह्न 204. 83 के खतरे के अंक को पार गया था और ढाई बजे यह 205.24 अंक तक पहुंच गया.
उन्होंने बताया कि नदी का जलस्तर और अधिक बढने की उम्मीद है क्योंकि हरियाणा ने आज सुबह यमुना में 1.54 क्यूसेक पानी छोडा है. दिल्ली सरकार ने कल से नदी के तट के पास रह रहे लोगों को हटाना शुरु कर दिया था. नदी का जलस्तर बढने से प्रभावित लोगों को शरण देने के लिये करीब 20 शिविर लगाये गये हैं और चिकित्सा एवं भोजन की व्यवस्था की गयी है.