गाजियाबाद : आरुषि हेमराज हत्या मामले की सुनवाई कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक विशेष अदालत ने दंत चिकित्सक दंपति राजेश और नूपुर तलवार की याचिकाओं पर आज अपना आदेश सुरक्षित रख लिया.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्याम लाल ने कल तक के लिए अपना आदेश सुरक्षित रखा है. तलवार दंपति के वकील मनोज सिसोदिया ने कहा, ‘‘ हमारे आवेदनों पर अदालत ने आज आदेश सुरक्षित रख लिया. अदालत ने इन आवेदनों पर अपना आदेश सुनाने के लिए 18 जून की तारीख तय की है.’’ 12 जून को तलवार दंपति ने सुनवाई अदालत के समक्ष 13 लोगों की एक सूची दाखिल करते हुए उन्हें मामले में बचाव पक्ष के गवाहों के रुप में बुलाए जाने की मांग की थी.
11 जून को आरोपियों ने ब्रैन मैपिंग, पोलिग्राफ, नारको ऐनालिसिस तथा साइक्लोजिकल परीक्षणों की रिपोर्ट दिए जाने की अपील करते हुए याचिका दाखिल की थी.