रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां भाषा को बताया कि क्षेत्र के बीजापुर जिले में चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं क्षेत्र कांकेर जिले में एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि बासागुड़ा थाना से गश्त के लिए रवाना जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने पोलमपल्ली गांव के करीब चार नक्सलियों नुपु बोज्जा (20 वर्ष), कुंजाम देवा (30 वर्ष), माड़वी बुधलाल (25 वर्ष) और ढ़ोडी लखमू (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों से दो छुरी तथा नक्सली साहित्य बरामद किया है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले के ताड़ोकी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंगनार गांव में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त दल ने नक्सली सदस्य बुधराम मरकाम को गिरफ्तार किया है. बुधराम के खिलाफ हत्या, लूट और आगजनी का मामला दर्ज है.अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में नक्सली दंपति ने आज नक्सलियों जीवन शैली से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण किया है.