ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे में खारीगांव टोल नाका पर आज तड़के एक ट्रक के एक कार से टकरा जाने पर पांच लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढे चार बजे ट्रक और कार की टक्कर हो गई जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि हादसे में बुरी तरह से क्षत विक्षत दो शवों को कार से बाहर निकाल लिया गया है और तीन अन्य शवों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से बाहर निकाला जा रहा है.