पुणे : पुणे में भारी वर्षा के कारण एक आवासीय परिसर की एक दीवार गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी. पुलिस एवं दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि कल रात सुवर्णानंद सोसायटी की 15 फिट ऊंची दीवार ढहकर सडक पर जा गिरी जिससे वहां से गुजर रही अधेड उम्र की तीन महिलाओं की मौत हो गयी.
दीवार ढहने से कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये जिन्हें मलबे से निकाला जा रहा है. पुणे में कल रात से ही भारी वर्षा हो रही है. कई पेड़ों के गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है और कई जगह विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है. शहर में कल 72 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी. सभी जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है.