मुंबई: पुलिस ने आज कहा कि एक्सिस बैंक खातों की हैकिंग के संबंध में प्राथमिक जांच से पता चला है कि इस मामले में हैकर्स ने जो तरीका अपनाया है वह वर्ष 2012 में उल्हासनगर में हुए हुए कांड जैसा ही है.
संपर्क करने पर दक्षिण क्षेत्र के एसीपी कृष्ण प्रकाश ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी के इस मामले की जांच सभी दृष्टिकोण से की जाएगी.
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि कोलाबा के एटीएम के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा और जरुरत पड़ने पर उल्हासनगर कांड के आरोपी से भी पूछताछ की जाएगी. कोलाबा के एटीएम में ही एटीएम कार्ड के आंकड़े चुराने का उपकरण लगाया गया था.
पुलिस ने बताया कि अफ्रीकी नागरिक को वर्ष 2011-12 के दौरान ठाणो जिले के उल्हासनगर में क्रेडिट कार्ड की कॉपी बनाने और उससे ऑनलाइन खरीदारी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
एक्सिस बैंक द्वारा एक सप्ताह के शुरुआत में की गई शिकायत के आधार पर कोलाबा पुलिस ने 12 पुलिसकर्मियों सहित 37 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहित के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.