23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहाड जेल ने महिला कैदियों के लिए ई-लाइब्रेरी शुरु की

नयी दिल्ली : दिल्ली के तिहाड जेल की महिला कैदियों को सशक्त करने की एक कोशिश के तहत जेल परिसर में एक ई-लाइब्रेरी स्थापित की गयी है जिसका इस्तेमाल केवल महिला कैदी हीं कर सकती हैं. महानिदेशक (दिल्ली कारागार) आलोक वर्मा ने पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ई-लाइब्रेरी […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के तिहाड जेल की महिला कैदियों को सशक्त करने की एक कोशिश के तहत जेल परिसर में एक ई-लाइब्रेरी स्थापित की गयी है जिसका इस्तेमाल केवल महिला कैदी हीं कर सकती हैं.

महानिदेशक (दिल्ली कारागार) आलोक वर्मा ने पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया.

तिहाड जेल के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुकेश प्रसाद ने कहा, ‘‘ई-लनिर्ंग से न केवल इन महिलाओं को पढने और सीखने में मदद मिलेगी बल्कि यह उन्हें कंप्यूटर के इस्तेमाल में पारंगत और तकनीक अनुकूल बनाएगा.’’

लाइब्रेरी में इस उद्देश्य के लिए एप्लिकेशन से लैस 5-6 कंप्यूटर और दो टैबलेट रखे गए हैं. किरण बेदी के गैर सरकारी संगठन ‘इंडिया विजन’ की मदद से लाइब्रेरी का संचालन किया जाएगा. सुरक्षा एजेंसी जीएस4 इसमें सहयोग देगी.

प्रसाद ने कहा कि यह जेल में रहने वाली करीब 600 महिला कैदियों को सशक्त करने, उन्हें ई-लर्निंग (कंप्यूटर आदि के माध्यम से पढाई) के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें जल्द ई-लर्निंग तक पहुंच देने के लिए उठाया गया एक कदम है.

दिवाली के उपलक्ष्य में आयोजित एक दूसरे कार्यक्रम में जेल में अपनी मां के साथ रहने वाले छह साल से कम उग्र के 20-25 बच्चों ने प्रस्तुति दी. प्रसाद ने कहा कि इन बच्चों ने दीवाली के जश्न में हिस्सा लिया और दीप जलाए. उन्होंने कहा, ‘‘यह उत्सव के मौके पर कैदियों और उनके बच्चों को अच्छा महसूस कराने के लिए की गयी एक कोशिश थी. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें