जालंधर: पेट्रोल के मूल्यों में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की घोषणा की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है और कहा है कि इससे केवल आम आदमी ही प्रभावित होगा.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोरंजन कालिया ने आज यहां बयान जारी कर कहा कि लोग पहले से ही महंगाई से त्रस्त हैं और पेट्रोल के मूल्य में बढोत्तरी की घोषणा उनकी कमर तोड़ कर रख देगी.
राज्य सरकार के इस पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार इस बढ़ोत्तरी को वापस ले क्योंकि यह कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए ही बढ़ाया गया है. पार्टी के पूर्व प्रदेश मीडिया संयोजक रजत कुमार मोहिंद्रू ने भी बढ़ोत्तरी की आलोचना की है और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है.