नयी दिल्ली: मोदी विरोध के चलते भाजपा से नाता तोड़ने की जदयू की तैयारियों के प्रति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चेतावनी दी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजग के सत्ता में आने की प्रबल संभावनाओं पर कुठाराघात करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी.
उसने कहा, जदयू द्वारा बेवजह बांह मरोड़ना देश के लिए अच्छा नहीं है. संघ ने कहा, ‘‘अभी जो समझने वाली बात है, वह यह है कि जनता के साथ किसी तरह का छल नहीं होना चाहिए. प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में अभी काफी समय है और स्वाभाविक है कि उचित समय पर सभी संबंधित दलों से सलाह मश्विरा करके निर्णय होगा.’’
इसने कहा, इस घड़ी जनता की आकांक्षा यह है कि वह संप्रग को किसी कीमत पर नहीं चाहती है. लेकिन संप्रग को सत्ता से बेदखल करने के लिए राजग को एक रहना जरुरी होगा. उसने कहा, ‘‘ऐसे मौके पर जो भी मिथ्या आधार पर गठबंधन को कमजोर करेगा उसे जनता को जवाब देना होगा. आखिरकार सभी पार्टियां केवल जनता के प्रति जवाबदेह हैं.’’