मुंबई : महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से हाल में हटाए गए राकांपा नेता भास्कर जाधव को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है. वह मधुकर पिचाड का स्थान लेंगे. पिचाड मंत्री बनाए गए हैं.
पार्टी ने यह भी घोषणा की है कि पड़ोस के ठाणे से विधायक जिंतेंद्र औहाद राज्य इकाई के नये कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. राकांपा प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में पार्टी की एक बैठक में यह घोषणा की गयी. वर्ष 2014 में लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए नये राज्य राकांपा प्रमुख की नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
राकांपा ने हालिया फेरबदल में अपने 20 मंत्रियों में से छह को हटा दिया था. राज्य में राकांपा का कांग्रेस के साथ गंठबंधन है. पिछले सप्ताह, पवार ने पार्टी के सभी 20 मंत्रियों को अपना इस्तीफा देने को कहा था. पार्टी के एक नेता ने कहा कि इस तरह की भावना है कि अगर नये चेहरों को नहीं लाया जाता है तो पार्टी के युवा नेतृत्व का मनोबल घटेगा.