।। 1400 कार्यकर्ता हिरासत में।।
हैदराबाद: पुलिस ने आज तेलंगाना समर्थक पार्टियों द्वारा आंध्र प्रदेश विधानसभा तक मार्च निकालने के प्रयास को विफल कर दिया. पुलिस ने टीआरएस एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित अलग राज्य के गठन की मांग के समर्थक 1400 लोगों को एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया और विधानसभा भवन की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया.
अलग राज्य के गठन की मांग को लेकर आयोजित विरोध मार्च शांतिपूर्ण रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. अलग तेलंगाना राज्य के गठन की मांग पर जोर देने के लिए ‘‘चलो असेम्बली’’ विरोध मार्च के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये गये थे.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘सुरक्षा प्रबंधों से यह सुनिश्चित किया गया कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से हो. प्रदर्शनकारियों द्वारा विधानसभा भवन तक पहुंचने और कार्यवाही को बाधित करने के प्रयास को विफल कर दिया गया ताकि वे विधानसभा परिसर नहीं पहुंच पायें.’’
इस बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने आंध्र प्रदेश सरकार पर आज तेलंगाना आंदोलन को कुचल देने का आरोप लगाते हुए शनिवार को तेलंगाना क्षेत्र में बंद का आह्वान किया. लेकिन तेलंगाना आंदोलन की प्रबल समर्थक भाकपा ने बंद के टीआरएस के आह्वान से खुद को अलग रखा.
टीआरएस, भाजपा और तेलंगाना समर्थक संगठनों की सदस्यता वाली तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति ने कहा कि पूरे तेलंगाना क्षेत्र में बंद रखा जायेगा.