शिमला: हिमाचल सतर्कता विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पिछली भाजपा सरकार के दौरान फोन टैपिंग मामले में कल रिपोर्ट सौंप सकते हैं.
उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा, ‘‘जांच पूरी हो गई है और सरकार को सौंपने के लिए अंतिम रिपोर्ट तैयार की जा रही है.’’ सतर्कता विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मार्च में जांच का जिम्मा सौंपा गया था.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्पष्ट किया था कि इस गलत कृत्य में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा.