श्रीनगर: हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाईज उमर फारुक ने आज कहा कि यह काफी खेदजनक बात है कि श्रीनगर…मुजफ्फराबाद बस सेवा केवल राजनीतिक प्रचार है.
जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मीरवाईज ने कहा, “हुर्रियत ने यह मानते हुए बस सेवा का स्वागत किया था कि इससे कश्मीर के विभाजित परिवारों और लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन यह कुछ और साबित हुआ और सरकार ने इसका इस्तेमाल केवल राजनीतिक दिखावे के लिए किया.” उन्होंने कहा कि जो यात्री सीमा रेखा के आर…पार यात्रा करते हैं, उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा, “जरुरत पड़ने पर शौचालय भी नहीं है. यात्रियों की सुविधा के प्रति सरकार काफी लापरवाह है.”
मीरवाईज ने कहा कि भले ही ये सारी जरुरतें राज्य सरकार पूरी करे तो भी यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्रीय एजेंसियां इनमें हस्तक्षेप कर रही हैं और परिणामस्वरुप कश्मीरियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि संगठन ने हमेशा सुझाव दिया है कि कश्मीर के लोगों की यात्रा सुगम करने के लिए राज्य के दस्तावेजों के आधार पर ही अनुमति दी जानी चाहिए.उन्होंने कहा, “सरकार ने इतनी कानूनी बाधाएं पैदा कर दी हैं कि यात्रा की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए यह चिंता का सबब है और उनके लिए अनावश्यक सिरदर्द है.”