नयी दिल्ली: मानसून की तेजी से प्रगति के बीच मौसम विज्ञानियों ने आज मानसून को शानदार बताते हुए कहा कि वार्षिक वर्षा समय से पहले पूरे देश को अपने दायरे में ले लेगी.
मौसम विभाग के महानिदेशक लक्षमण सिंह राठौड़ ने यहां पत्रकारों से कहा, “अभी तक मानसून अच्छा रहा है और देश की सरजमीन के दो तिहाई हिस्से को अपने दायरे में ले चुका है.” राठौड़ ने मानसून पूर्वानुमान पर एक अपडेट जारी करते हुए कहा कि जुलाई और अगस्त में देश में सामान्य एवं वितरीत वर्षा होगी. उम्मीद की जाती है कि वर्षा जुलाई में दीर्घकालीन औसत का 101 प्रतिशत और अगस्त में 96 प्रतिशत होगी.उन्होंने कहा कि पूरे देश के हिसाब से एक जून को मानसून के आगमन के बाद से 28 प्रतिशत अतिरिक्त वर्षा हुई.
राठौड़ ने कहा कि मानसून के जल्द आने से बुआई पहले हुई, खास कर पिछले साल के सूखा प्रभावित इलाकों में मोटे अनाजों की पहले बुआई हुई.उन्होंने कहा, “जब भी समय पर बुआई हुई हमने अनाज का उत्पादन अच्छा होते देखा. खास तौर पर 2012 के सूखा प्रभावित इलाकों में — अर्ध आर्द्र गलियारे में, जो मोटे अनाज का उत्पादन करता है, वहां बुआई जल्द हुई.”