27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्धन ने तीसरे मोर्चे की व्यवहार्यता पर सवाल उठाया

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से प्रस्तावित ‘संघीय मोर्चे’’ का विरोध करते हुए भाकपा के वरिष्ठ नेता ए बी बर्धन ने आज कहा कि ऐसा मोर्चा न तो व्यवहार्य है और न ही लोगों में विश्वास जगा सकता है. उन्होंने कहा कि गैर कांग्रेसी, गैर भाजपा गठबंधन की बजाए […]

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से प्रस्तावित ‘संघीय मोर्चे’’ का विरोध करते हुए भाकपा के वरिष्ठ नेता ए बी बर्धन ने आज कहा कि ऐसा मोर्चा न तो व्यवहार्य है और न ही लोगों में विश्वास जगा सकता है. उन्होंने कहा कि गैर कांग्रेसी, गैर भाजपा गठबंधन की बजाए लोगों से जुड़े मुद्दों पर विश्वसनीय वैकल्पिक नीतियों को ही मतदाता स्वीकार करेंगे.

बर्धन ने अपने बयान में कहा, ‘‘एक या दो मुख्यमंत्रियों की ओर से रखा गया संघीय मोर्चा का प्रस्ताव न तो व्यवहार्य है और न ही मतदाताओं में विश्वास जगा सकता है.’’ उन्होंने कहा कि लोग ऐसी सरकार चाहते है जिनकी नीतियां संप्रग सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हों और भाजपा की नीतियों के विरुद्ध हों जिसमें नरेन्द्र मोदी का कद बढ़ाया गया है.

बर्धन ने कहा कि ऐसा गैर कांग्रेसी, गैर भाजपा गठबंधन जो लोगों से जुड़ी हुयी विश्वसनीय वैकल्पिक नीतियों को आगे बढ़ा सकते हों, वह वक्त की जरुरत है. उन्होंने कहा,‘‘ऐसे कार्यक्रम आधारित गठबंधन सरकार संघर्ष के जरिये और चुनाव के बाद उभर सकती है. ऐसा ही मोर्चा व्यवहार्य विकल्प पेश कर सकता है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें