रायबरेली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे पर पार्टी के इलाकाई नेताओं से मुलाकात की और स्थानीय संगठन में जल्द व्यापक बदलाव के संकेत दिये.
राहुल के साथ बैठक में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं के मुताबिक पार्टी उपाध्यक्ष ने नये लोगों को जिम्मेदारी सौंपे जाने के संकेत दिये। साथ ही कहा कि अभी तक जो कार्यकर्ता उपेक्षित हैं, उन्हें भी संगठन में समायोजित किया जाएगा. नेताओं ने बताया कि बैठक में राहुल ने कहा कि एक माह के अंदर नये चेहरों के साथ संगठन में नया जोश आयेगा.
सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य चौधरी निषाद ने राहुल का ध्यान सलोन क्षेत्र में विकास के अभाव की तरफ दिलाया और उनसे इलाके में ज्यादा से ज्यादा विकास योजनाएं लागू कराने की गुजारिश की. राहुल ने राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की और महिला विकास परियोजना से सम्बन्धी कार्यों का जायजा लिया.
महिला विकास परियोजना इस समय राज्य के 22 जिलों में लागू है और उसके दायरे को 30 जिलों तक फैलाने पर काम किया जा रहा है. अमेठी के दौरे पर कल आये राहुल ने यहां भुयेमउ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया और आज दोपहर नयी दिल्ली के लिये रवाना हो गये.