लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पकडने की कोशिश में उनकी कार का पीछा कर रहे एक पुलिस दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये. राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया है कि इस सूचना पर कि इलाहाबाद में कुछ बदमाश कार से बरगढ मार्ग पर जा रहे है. बारा थाने के दारोगा आर. पी. द्विवेदी ने उनकी कार का पीछा किया. मगर बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गयी.
यह बताते हुए कि बदमाश अपनी कार में भाग निकले हैं, उन्होंने बताया कि इस संबंध में आस पास के जिलों फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, बांदा और मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षकों को सूचित कर दिया गया है, ताकि वाहनों की जांच करके दारोगा की हत्या करके भागे बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके. उन्होंने बताया कि बहरहाल अभी तक किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.