27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहानियां गढ़ रहे हैं मोइली

नयी दिल्ली: तेल आयात लाबी से धमकियां मिलने के तेल मंत्री एम वीरप्पा मोइली के दावे की आलोचना करते हुए विपक्षी भाजपा और माकपा ने आज कहा कि वह निजी कंपनियों को लाभ पंहुचाने वाले प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने संबंधी अपने प्रस्ताव पर सहमति पाने के लिए इस तरह की कहानियां गढ़ रहे हैं. […]

नयी दिल्ली: तेल आयात लाबी से धमकियां मिलने के तेल मंत्री एम वीरप्पा मोइली के दावे की आलोचना करते हुए विपक्षी भाजपा और माकपा ने आज कहा कि वह निजी कंपनियों को लाभ पंहुचाने वाले प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने संबंधी अपने प्रस्ताव पर सहमति पाने के लिए इस तरह की कहानियां गढ़ रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने मोइली के दावे को स्वीकार नहीं करते हुए कहा कि खामी कथित भ्रष्ट संप्रग शासन के तंत्र में है जिसके चलते हर कुछ महीनों में तेल मंत्री बदल दिया जाता है.

सीतारमण ने कहा कि राजग शासन में शुरु से अंत तक राम नाइक तेल मंत्री रहे. पूर्व तेल मंत्री राम नाइक ने मोइली से मांग की कि वह उन लाबियों के नाम बताएं जिन्होंने उन्हें (मोइली) और उनके पहले के तेल मंत्रियों-एस जयपाल रेड्डी, मुरली देवड़ा या मणिशंकर अय्यर पर दबाव डालने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अकेला पेट्रोलियम मंत्री हूं जो लगातार पांच साल इस पद पर रहा, लेकिन मुझ पर तो ऐसा दबाव कभी नहीं डाला गया. दबाव उन पर डाला जाता है जो उसके आगे झुकते हैं.’’माकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता ने मोइली के दावे को ‘‘झूठ’’ करार देते हुए कहा, ‘‘यह लूट है (प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाना) और अगर वह किसी आयात दबाव की बात कर रहे हैं तो यह झूठ है.’’ दासगुप्त ने कहा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां ही तेल और गैस का आयात करती हैं और मोइली जिस दबाव का दावा कर रहे हैं, वह इन्हीं की ओर से होना चाहिए, जो संभव नहीं है.

मोइली को तेल आयात लॉबी से मिली धमकी

पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज एक चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रियों को आयातकों की लॉबी देश में होने वाले 160 अरब डालर के तेल आयात में कटौती करने के फैसले नहीं करने के लिये धमकाती है.

भाकपा नेता गुरदास दासगुप्ता ने हाल में प्राकृतिक गैस कीमतों में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव करने के लिए मोइली पर हमला बोला है. मोइली ने कहा कि करीब करीब स्थिर पड़े तेल एवं गैस उत्खनन के क्षेत्र में निवेश आकर्षित करना चाहते हैं, जिससे घरेलू उत्पादन बढ़ेगा और देश की पेट्रोलियम आयात पर निर्भरता कम हो सकेगी. मोइली ने कहा, ‘‘मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ आपको यह बता रहा हूं कि देश में तेल और गैस के भरपूर भंडार हैं. हम इसका उत्खनन नहीं करते हैं. इसके उत्खनन के लिये हम हर तरह की बाधा खड़ी करते हैं.

इस मामले में अफसरशाही अड़चनें आतीं हैं और देरी होती है.’’ इसके साथ ही मोइली ने कहा, ‘‘साथ ही लॉबी भी काम करती है. वे नहीं चाहते कि हम आयात बंद करें. कुछ लॉबियां इस पर काम कर रही हैं. प्रत्येक मंत्री को किसी न किसी समय धमकी मिली है. जो भी मंत्री इस पद पर बैठता है, उसे धमकाया जाता है.’’ मोइली ने हालांकि, मंत्रियों को धमकाने वाले किसी व्यक्ति की पहचान बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास इसके बारे में आपको बताएगा. इस पर अंदाजा आपको लगाना है.’’उन्होंने कहा कि यदि घरेलू उत्पादन को सही नीति के जरिये प्रोत्साहित नहीं किया गया, तो तेल का आयात काफी तेजी से बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि तेल आयात में बढ़ोतरी देश की प्रगति के रास्ते की बाधा है.

मोइली ने कहा कि प्राकृतिक गैस मूल्य में संशोधन का मकसद निवेशकों का भरोसा कायम करना और निवेश आकर्षित करना है.पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि पिछले चार-पांच साल से निवेशकों का भरोसा निचले स्तर पर है. ‘‘हमें सही कीमत देनी होगी, नहीं तो कोई हमारे पास नहीं आएगा. एक कुएं की लागत कई बार लाखों डालर बैठती है.’’ मोइली ने बताया कि उन्होंने मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति के समक्ष घरेलू गैस का दाम मौजूदा 4.2 डालर प्रति इकाई (एमबीटीयू) से बढ़ाकर 6.775 डालर प्रति इकाई करने का प्रस्ताव दिया है.

उन्होंने कहा कि वह किसी लॉबी से नहीं डरते हैं और 2030 तक देश को उर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करते रहेंगे.‘‘मैं मजबूर नहीं हूं. कोई भी डरपोक मंत्री आगे नहीं बढ़ेगा. मैं देश की भलाई के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हूं, देश के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हूं.’’ मोइली ने इसके साथ ही कहा कि यदि कोई समझता है कि वह पेट्रोलियम क्षेत्र में निर्णय की प्रक्रिया को रोक सकता है, तो वह पूरी तरह गलत है.

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, ‘‘अड़चनों को दूर करने के बाद आक्रामक तरीके से उत्खनन राष्ट्रीय हित में है. निवेशकों को भी आना चाहिए. उन्हें आकर्षित किया जाना चाहिए जो अभी तक नहीं हुआ है.’’मोइली ने बताया कि पिछले साल भारत ने 160 अरब डालर के तेल का आयात किया और बड़ी बात यह है कि आयात बढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें