नयी दिल्ली : बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि संसद में चल रहा गतिरोध आगे भी जारी रहने की आशंका है और वह इसका जल्द कोई समाधान होते नहीं देखतीं.
मायावती ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो मुझे नजर आ रहा है, ऐसा नहीं लगता कि गतिरोध का जल्द हल निकलने वाला है.’’ कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले को लेकर भाजपा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अडिग है और उसने इस मुद्दे पर आज भी संसद में जबर्दस्त हंगामा किया, जिससे दोनों ही सदनों की बैठक दिन भर के लिए स्थगित करनी पडी.
यह पूछने पर कि क्या पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को जेपीसी के समक्ष पेश होना चाहिए, मायावती ने कहा कि हम इस बारे में अपना रुख जेपीसी बैठक में ही स्पष्ट करेंगे.