महाराष्ट्र के तुलजापुर में नरेंद्र मोदी ने आज एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां पयर्टन की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा, यहां अगर पर्यटक आना चाहें, तो आने की सुविधा बेहद कम है. यहां रेलवे लाइन होनी चाहिए. भारत के कोने – कोने से लोग यहां आना पसंद करते हैं लेकिन सुविधा ना होने के कारण यहां तक नहीं पहुंच पाते. कांग्रेस ने कोई अच्छा काम नहीं किया सारे अच्छे काम मेरे ही किस्मत में है. अगर यहां पयर्टन का विकास हो गया तो बेराजगारी की समस्या भी दूर हो जायेगी.
इससे छोटे- छोटे व्यापारी भी कमाते है. अगर विकास करना है तो जातिवाद, प्रांतवाद, बेटी दामादवाद, भाई भतीजावाद सब छोड़ो बस एक ही रास्ता है विकास का अगर हमने आजादी के बाद विकास का रास्ता पकड़ लिया होता तो एक नंबर पर होते. छोटे शहर के लोगों को, वंचितों को आगे लेकर आने की आवश्यकता है और इसलिए आपने मुझे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है.