नयी दिल्ली : खाद्य सुरक्षा विधेयक के मुद्दे पर कांग्रेस ने आज कहा कि इस विधेयक को लेकर किसी विकल्प से इंकार नहीं किया जा सकता यद्यपि वह इसे संसद में चर्चा के बाद परित किये जाने को तरजीह देगी. कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चाहेंगे कि संसद से यह विधेयक पारित हो लेकिन विकल्प खुले हैं.’’
उन्होंने उम्मीद जताई कि राजनीतिक दलों के बीच इस विधेयक को लेकर और सहमति बनेगी और वे इस विधेयक को पारित कराने में अपनी भूमिका निभायेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस विधेयक के प्रति प्रतिबद्ध है और हम चाहते हैं कि यह विधेयक जल्द से जल्द पारित हो. उन्होंने कहा कि अगर आम सहमति नहीं बनती है और हंगामे के कारण संसद बाधित रहती है तो विकल्प खुला है.
उन्होंने इस बात को खारिज किया कि समाजवादी पार्टी की समर्थन वापसी की धमकी के बाद सरकार ने इस बारे में अध्यादेश लाने के मुद्दे को टाल दिया. गौरतलब है कि इस विधेयक को अध्यादेश के जरिए लागू करने के प्रस्ताव पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में अलग अलग मत उभरने के मद्देनजर अध्यादेश के इरादे को टाल दिया गया. इस विधेयक को संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में रखा गया था लेकिन विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण विधेयक पर चर्चा पूरी नहीं हो सकी थी.