मुंबई : प्रसार भारती के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ पत्रकार एम वी कामत का निधन आज सुबह उनके निवास मणिपाल कर्नाटक में हो गया. इस बात की जानकारी उनके करीबी रिश्तेदार ने दी.
उनके भतीज जयराम कामत ने बताया कि आज सुबह 6.30 पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. कामत की उम्र 94 वर्ष थी और वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वृद्धावस्था में होने वाली समस्याओं को वे झेल रहे थे और अस्पताल में भरती थे. उनकी अंतिम इच्छा यह थी कि उनके शरीर को ज्यादा देर तक न रखा जाये, इसलिए उनका अंतिम संस्कार आज ही कर दिया जायेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विख्यात लेखक और पत्रकार एमवी कामथ के निधन पर आज गहरा शोक व्यक्त किया.अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, बेहद प्रतिभाशाली लेखक और बेहतरीन इंसान, एम वी कामथ का निधन साहित्य और पत्रकारिता जगत के लिए क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
My mind goes back to the several interactions I had with MV Kamath ji. He was a repository of knowledge, always full of humility & grace.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2014
प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे एम वी कामथ जी के साथ हुए कई संवाद याद आ रहे हैं. वे ज्ञान के भंडार थे, विनम्रता और शिष्टता से परिपूर्ण थे. वरिष्ठ पत्रकार और प्रसार भारती के पूर्व अध्यक्ष कामथ का आज सुबह उनके पैतृक स्थल कर्नाटक के मनिपाल में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. पद्म भूषण से सम्मानित कामथ का जन्म 7 सितंबर 1921 को उडुपी में हुआ था.
एम वी कामत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक रूप से जीवनी लिखी है नरेंद्र मोदी द आर्किटेक्ट ऑफ मॉडर्न स्टेट. यह किताब काफी चर्चित रही.