बेंगलूर : कर्नाटक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि बेंगलूर की एक जेल में बंद अन्नाद्रमुक की प्रमुख जे जयललिता की सेहत अच्छी है और घबराने की कोई जरुरत नहीं है. कारागार उप महानिरीक्षक एम जयसिंहा ने कहा, ‘‘मैं तमिलनाडु के लोगों से अपील करता हूं कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है. मैडम जयललिता की सेहत अच्छी है.’’
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री का रक्तचाप और शर्करा का स्तर सामान्य है. अधिकारी ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि जयललिता को एक अस्पताल में ले जाया गया है.