24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी को जींस पहनाने पर गवांनी पड़ी जान

जहां एक ओर हम दम भरते हैं कि भारतीय समाज में लड़कियां अब लड़कों से कंधा मिलाकर चलने लगी हैं वहीं एक ऐसी शर्मसार घटना सामने आई है जो साबित करती है कि अभी लड़कियों को अपने वजूद के लिए बहुत लड़ना है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 55 वर्षीय महिला को सिर्फ इसलिए अपनी […]

जहां एक ओर हम दम भरते हैं कि भारतीय समाज में लड़कियां अब लड़कों से कंधा मिलाकर चलने लगी हैं वहीं एक ऐसी शर्मसार घटना सामने आई है जो साबित करती है कि अभी लड़कियों को अपने वजूद के लिए बहुत लड़ना है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 55 वर्षीय महिला को सिर्फ इसलिए अपनी जान गंवानी पड़ी कि उसने अपनी बेटी को जींस पहनने से नहीं रोका.

अलीगढ़ में मंगलवार को एक मां को भीड़ ने मिलकर इतना मारा कि उसे अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा. इस मां का कसूर सिर्फ इतना था कि इसने अपनी बेटी को जींस पहनने की इजाजत दी थी. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि जिस भीड़ ने इस मां को मौत के घाट उतारा उसकी अगुवाई भी एक महिला कर रही थी.

यह वारदात अलीगढ़ की ज्वालाजीपुरम कॉलोनी की है जहां फूलवती कुछ लोगों के मिलकर अपने पड़ोसी नेत्रपाल दुबे के घर घुसकर उसकी पत्नी कमलेश की हत्या कर दी. कमलेश और नेत्रपाल की 20 साल की बेटी है जिसका नाम गुंजन है. नेत्रपाल और गुंजन को भी इस दौरान गहरी चोटें आई हैं जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इस मामले में फूलवती और रवींद्र सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को ही कमलेश की हत्या के मामले में जेल भेज दिया गया. पेशे से ड्राइवर नेत्रपाल ने पुलिस को बताया कि फूलवती उसकी बेटी गुंजन के जींस पहनने पर काफी समय से ऐतराज जता रही थी.

नेत्रपाल के मुताबिक, ‘मेरी बेटी अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट है वह जींस पहनकर बहुत सहज महसूस करती है. उसके कॉलेज की और लड़कियां भी जींस पहनती हैं. लेकिन कॉन्ट्रेक्टर की पत्नी फूलवती एक दिन मेरे पास आई और मुझे कहा कि मैं गुंजन को जींस पहनने से रोकूं क्योंकि इससे कॉलोनी का माहौल दूषित हो रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें