नयी दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार डीजल की व पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियां अगले हफ्ते डीजल के दाम दो रुपये प्रति लीटर घटा सकती हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस माह डीजल सस्ता हुआ है. ब्रेंट क्रूड की कीमत गुरुवार को 14 माह के निचले स्तर यानी कि 96.7 डॉलर प्रति बैरल रह गयी है. सरकार डीजल को नियंत्रण मुक्त करने का इरादा पहले ही जता चुकी है.