23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई के साथ मजबूत होंगे मोदी – बच्चन के रिश्ते

मुंबई: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड के महानायक बिग बी के बीच रिश्ते और मजबूत होते जा रहे हैं. गुजरात में पर्यटन बढ़ाने के बाद अमिताभ बच्चन अब देश को साफ करने के अभियान में जुड़ रहे हैं. स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के बाद अमिताभ ने कहा, बहुत गर्व महसूस हो रहा […]

मुंबई: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड के महानायक बिग बी के बीच रिश्ते और मजबूत होते जा रहे हैं. गुजरात में पर्यटन बढ़ाने के बाद अमिताभ बच्चन अब देश को साफ करने के अभियान में जुड़ रहे हैं. स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के बाद अमिताभ ने कहा, बहुत गर्व महसूस हो रहा है. 71 वर्षीय अभिनेता का स्वच्छ भारत के अभियान से जुड़ने को कई दूसरे नजरिये से भी देखा जा रहा है. राजनीतिक लोगों से अमिताभ बच्चन का पुराना रिश्ता रहा है. एक बार राजनीति में कदम रखने के बाद उन्होंने इस क्षेत्र में अपना कदम नहीं रखा, लेकिन राजनीतिज्ञों से संबंध कम खत्म नहीं हुए. उनका पालन पोषण ही परिवारिक मित्र पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की छाया में हुआ. राजीव गांधी, तो उनके बचपन के मित्र ही थे. नरेंद्र मोदी भी कई बार गुजरात पर्यटन के लिए अमिताभ को श्रेय दे चुके है. उन्होंने इसका भी जिक्र किया था कि अमिताभ ने गुजरात पर्यटन के लिए कोई पैसे नहीं लिया.

अमिताभ बच्चन का राजनीति से रिश्ता
अमिताभ बच्चन को राजनीति शुरू से पसंद नहीं थी, लेकिन 1980 में अपने मित्र राजीव गांधी के कहने पर उन्होंने राजनीति में कदम रखा. 1984 में उन्होंने इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और 68.2 प्रतिशत वोट से जीत दर्ज की, लेकिन बोर्फस घोटाले में नाम आने के बाद उन्होंने राजनीति से अपना रिश्ता तोड़ लिया लेकिन राजनीतिज्ञों से उनका रिश्ता नहीं टूटा. बाद में नेहरू गांधी परिवार से उनके रिश्तों में खटास आ गयी. बदले हालात में राजीव अपने मित्र व मुंह बोले छोटे भाई अमर सिंह के माध्यम से सपा प्रमुख मुलायम सिंह से जुड़ गये. अमिताभ बच्चन के बाला साहेब ठाकरे से भी मजबूत रिश्ते रहे हैं.
अमर सिंह से बच्चन का रिश्ता
अमर सिंह और अमिताभ बच्चन की दोस्ती बहुत पुरानी है. अमर सिंह ने बोफार्स घोटाले में चंद्रशेखर सिंह के प्रधानमंत्री रहते अमिताभ की मदद की थी. जब अमिताभ की कंपनी एबीसीएल डूब गयी, तो अमर ही उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराने आगे आये. हालांकि अब इस रिश्ते में खटास आ चुकी है लेकिन एक दौर था जब अमिताभ अमर सिंह के बगैर कहीं नहीं जाते थे. अमर सिंह अमिताभ को अपना बड़ा भाई मानते थे.अमर सिंह बच्चन परिवार के प्रमुख सदस्यों में एक हो गये थे.
जया को राजनीति में लाने वाले हैं अमर सिंह
बोफार्स की बदनामी के बाद अमिताभ बच्चन ने संकेतों में मीडिया को जताया था कि राजीव गांधी ने उनका राजनीतिक उपयोग किया. इसलिए उन्होंने कसम खायी की कभी राजनीति में दोबारा नहीं जायेंगे. ऐसे में अमर सिंह ने बच्चन परिवार से उनकी पत्नी जया बच्चन को राजनीति में लाया. जया अमर से रिश्ते बिगड़ने के बाद भी राजनीति में रहीं और राज्यसभा में सांसद के तौर पर अपनी दूसरी पारी खेल रही हैं.
मुलायम सिंह से अमिताभ का रिश्ता
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से अमिताभ बच्चन का रिश्ता इसलिए भी मजबूत कहा जा सकता है कि क्योंकि जया बच्चन इस पार्टी की राज्यसंभा सांसद है. अमिताभ ने उत्तर प्रदेश की सरकार का भी प्रमोशन किया था. उन्होंने यूपी सरकार की कई खुबियों का बखान टीवी पर किया और इस प्रमोशन ने टीवी पर काफी लोकप्रियता हासिल की और कई जगहों पर उनका मजाक भी बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें