भुवनेश्वर: डांगरिया कोंढ़ आदिवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज ओडिशा के राज्यपाल एस सी जामिर से मुलाकात की और वेंदांता रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित बॉक्साइट खनन पर फैसले के लिए नियामगिरि पहाड़ियों के महज 12 गांवों में ग्राम सभा आयोजित करने की राज्य सरकार की योजना पर अपना विरोध दर्ज कराया.
इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों की शीर्षस्थ संस्था नियामगिरि सुरक्षा समिति के अध्यक्ष कुमुती माझी ने कहा, ‘‘हमने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वह इस मामले में दखल दें क्योंकि राज्य सरकार ने पहले ही रायगढ़ और कालाहांडी के जिला प्रशासन से कह दिया है कि वह 12 गांवों में ही ग्राम सभा आयोजित करे.’’