नयी दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों से पिछले 10 सालों में हुई दुर्घटनाओं में करीब 787 लोगों की जाने गईं और 2678 लोग घायल हो गये हैं. डीटीसी के आंकडों के मुताबिक मार्च 2013 से अप्रैल 2014 के बीच 63 लोगों को कुचल दिया गया और 184 लोग जख्मी हो गए.
इस दौरान डीटीसी बसों से दुर्घटना के 225 मामले हुए जिनमें से 33 दुर्घटनाएं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुईं. आंकडे के मुताबिक, 2012-13 के दौरान डीटीसी बसों के कारण दुर्घटना के 251 मामले हुए जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई और 229 जख्मी हो गए. इनमें से 39 मामले लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुए.
2011-12 के दौरान 264 दुर्घटनाएं हुईं और इनमें से 80 दुर्घटनाएं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुईं. सूचना आयुक्त एम. श्रीधर आचार्युलू ने इस वर्ष जनवरी में फर्जी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले डीटीसी के 600 चालकों पर वर्णांधता का आरोप लगाया था.