लखनऊ: उत्तरप्रदेश सरकार ने आज सतर्कता अधिष्ठान को राज्य की पूर्ववर्ती मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राकेशधर त्रिपाठी के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज करके जांच के निर्देश दिये.
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मायावती सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे राकेशधर त्रिपाठी के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति हासिल करने के मामले में सतर्कता अधिष्ठान द्वारा खुली जांच करायी गयी थी.उन्होंने बताया कि उस जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ने अधिष्ठान को त्रिपाठी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच करने के निर्देश दिये हैं.
गौरतलब है कि मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी घोषित किये गये त्रिपाठी ने अपने खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान की खुली जांच और गिरफ्तारी पर रोक के लिये इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.