कोलकाता : जदयू और भाजपा के संभावित रुप से अलग होने की खबरों के बीच संघीय मोर्चा के गठन का आह्वान करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज इस मुद्दे पर बिहार और ओड़िशा के मुख्यमंत्रियों से बात की. ममता ने अपने आधिकारिक चैंबर में जदयू महासचिव के. सी. त्यागी से बैठक के बाद कहा, ‘‘मैंने नीतीश कुमार से बात की. नीतीशजी का मानना है कि अच्छा होगा कि यदि हम साथ आकर एक संघीय मोर्चा बनायें. हम सभी विभिन्न राज्यों में (क्षेत्रीय दलों से) बात करेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘और त्यागीजी इस विषय पर मुझसे बात करने के लिए आये थे.’’तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने नवीन पटनायक (ओड़िशा के मुख्यमंत्री) से आज इस मुद्दे पर बात की. जब हम दोबारा बात करेंगे तो हम उस जगह का निर्णय करेंगे जहां हम मुलाकात करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम खुश हैं. आपको पता होगा कि कुछ दिन पहले बाबूलाल मरांडी (जेवीएम.पी प्रमुख) इस पर बात करने के लिए झारखंड से आये थे. दो या तीन अन्य नेताओं ने भी आकर हमसे बात की है.’’ बनर्जी ने कहा, ‘‘मैंने फेसबुक के जरिये कुछ दिनों पहले एक संघीय मोर्चा गठन का आह्वान किया था. उसके बाद से कई लोगों ने हमसे बात की है.’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम संघीय ढांचे को मजबूती प्रदान करने के मुद्दे पर बात करेंगे.’’उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने इस बात पर सहमति जतायी कि संघीय मोर्चा का गठन देश के साथ ही राज्यों के लिए भी अच्छा होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘नीतीशजी ने कहा कि यदि हम लोगों के सामान्य हित के लिए ऐसा कर सकें तो हमें खुशी होगी.’’त्यागी ने कहा, ‘‘आपने सुना है कि दीदी (ममता) ने नवीन पटनायक और बाबूलाल मरांडी से बात की है. हम दो या तीन दिन में अपनी पार्टी की बैठक आयोजित करेंगे. हम उसके बाद जवाब देंगे लेकिन हम अभी भी राजग का हिस्सा हैं.’’उन्होंने कहा कि जदयू तृणमूल प्रमुख का बहुत सम्मान करता है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेताओं शरद यादव और नीतीश कुमार का दीदी के साथ पुराना संबंध रहा है. शरद यादव ने दीदी द्वारा जंतर मंतर पर आयोजित रैली में हिस्सा लिया था.’’