15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

64 के हुए नरेंद्र मोदी, मां से लिया आशीर्वाद, हीरा बेन ने दिये बाढ़ पी‍ड़ितों के लिये 5 हजार

नयी दिल्लीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 64 साल के हो गए. इस अवसर पर वह गांधीनगर में अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन साधारण तरीके से मना रहे हैं. मोदी की मां हीरा बा ने जम्मू कश्मीर में राहत के लिए पांच हजार रुपये मोदी को दिये. हीरा बा हमेशा […]

नयी दिल्लीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 64 साल के हो गए. इस अवसर पर वह गांधीनगर में अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन साधारण तरीके से मना रहे हैं. मोदी की मां हीरा बा ने जम्मू कश्मीर में राहत के लिए पांच हजार रुपये मोदी को दिये. हीरा बा हमेशा अपने बेटे को सगुन के तौर पर 101 रुपये देती है लेकिन इस बार उन्होंने बाढ़ आपदा के लिए पांच हजार रुपये दिये.

इसके बाद मोदी अपनी मां के साथ भाई पंकज मोदी के घर के अंदर चले गये और लगभग पांच से सात मीनट का वक्त परिवार के साथ बिताया. मोदी ने ट्वीट करके पहले ही अपने दोस्त और चाहने वालों से जन्मदिन ना मनाने की अपली की थी. मोदी ने लिखा, ‘मुझे पता चला है कि मेरे जन्मदिन पर कई जगहों पर मेरे दोस्त और शुभचिंतक तरह-तरह के प्रोग्राम और कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं.

मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरा जन्मदिन न मनाया जाए. इसकी जगह पर लोग अपने समय और संसाधनों का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में चल रहे राहत कार्यों में मदद देने के लिए करें. चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग गुजरात में होंगे. हम गर्मजोशी से उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन वहां कोई जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा.’दिन को लेकर गुजरात में हर ओर उत्‍साह का माहौल है. हर कोई अपने राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के आने का इंतजार कर रहे हैं.

शुभकामनाएं

शी ने दी मुबारकबाद-चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर आज मुबारकबाद दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चीन के राजदूत ले येचेंग ने आज सुबह गांधीनगर में राजभवन में मोदी से मुलाकात की और प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें चीनी राष्ट्रपति एवं शीर्ष चीनी नेतृत्व की शुभकामनाएं पेश की.

शी भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर आज अहमदाबाद पहुंचेंगे. यह किसी चीनी राष्ट्रपति की भारत की तीसरी यात्रा होगी. मोदी और शी की दो मौकों पर वार्ता होगी. पहली बार तब जब चीनी राष्ट्रपति के अहमदाबाद आगमन के बाद मोदी उनके लिए एक निजी भोज की मेजबानी करेंगे. दूसरी बार नई दिल्ली में दोनों के बीच शिष्टमंडल स्तर पर वार्ता होगी.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबेः इन्होंने मोदी को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी. यह दोनों नेताओं के बीच विशेष संबंधों का प्रतीक है. मोदी ने एक पखवाडे पहले ही जापान का दौरा किया था और उस दौरान दोनों नेताओं के बीच संबंधों की गर्मजोशी दिखी थी.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीः राष्ट्रपति ने फोन कर मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.

हामिद अंसारीः उपराष्ट्रपति ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं.

जयललिताः तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 64 वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए देश की सेवा के लिए उनके स्वस्थ रहने की कामना की. जयललिता ने मोदी को अपने संदेश में कहा है, ‘‘आपके जन्मदिन के खुशनुमा मौके पर मैं अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करती हूं.’’ उन्होंने कहा है, ‘‘भगवान से मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको और वर्षों तक सेहतमंद बनाएं रखें जिससे अपने देश की सेवा कर सकें.’’

तमिलनाडु के राज्यपालः के रोसैया ने भी मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है. रोसैया ने अपनी शुभकामना में कहा है, ‘‘लोगों और देश की सेवा के लिए मेरी शुभकामना है कि आप दीर्घायु, खुशहाल और स्वस्थ हो.’’ उन्होंने अपने संदेश में कहा है, ‘‘आप देश के गौरव हैं, मागदर्शन की भावना है. प्रकाश की किरण हैं. जनोन्मुखी विकास परियोजनाएं, राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता भारत को एक वैश्विक नेता बनाएगी.’’

कहीं भी रहें जन्‍मदिन पर मां का आशीर्वाद जरूर लेते हैं मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष भर कहीं भी रहें, लेकिन वह अपने जन्‍मदिन के दिन अपनी मां से जरूर मिलने जाते हैं. हालांकि वह अपनी मां के साथ नहीं रहते हैं, लेकिन खास मौकों पर वह अपनी मां और छोटे भाई के परिवार को नहीं भूलते हैं. प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने से पहले भी वह अपनी मां काआशीर्वादलेने के लिए गये थे और मां हीराबेन से सगुन के 100 रुपये भी लिये थे. . बताते चलें कि नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ अहमदाबाद के सेक्‍टर -22 में रहती हैं. गौरतलब हो कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 64वां जन्‍मदिन है.
मोदी के लिए पार्टी से पंगा लिया कुमार विश्वासने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अपनी पार्टी से पंगा ले लिया है. वह मोदी के जन्‍मदिन में प्रत्‍येक वर्ष जाते रहे हैं. वह मोदी की प्रशंसा में कविता पाठ भी करते रहे हैं. एक साक्षात्‍कार में कुमार विश्वास ने घोषणा कर दी है कि अगर मोदी के कार्यक्रम में जाने से उन्‍हें रोका गया तो वह पार्टी से इस्‍तीफा दे देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें