नयी दिल्ली : ओड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 12 जून को नयी दिल्ली में स्वाभिमान रैली कर रहे हैं. बिहार को विशेष दर्जा दिलाने की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आयोजित किये गये अधिकार रैली से उत्साहित पटनायक यह रैली कर रहे हैं. ओडिशा को विशेष दर्जा दिलाने के लिए पटनायक यह रैली कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के फेडरल फ्रंट के सुझाव से ओडिशा के मुख्यमंत्री व बीजद प्रमुख नवीन पटनायक भी सहमत हैं. उन्होंने इसमें शामिल होने के स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि फेडरल फ्रंट या तीसरा मोर्चा देश के लिए बेहतर होगा.
सोमवार को बनर्जी ने सुझाव दिया था कि कांग्रेस और भाजपा के विकल्प के तौर पर क्षेत्रीय दलों को मिलकर फेडरल फ्रंट बनाना चाहिए. मंगलवार को कांग्रेस ने फेडरल फ्रंट बनाने के विचार का मजाक उड़ाया. कांग्रेस और भाजपा कहती रही हैं कि देश में तीसरा मोर्चा सफल नहीं हो पाएगा.
इस बारे में पूछे जाने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक से ऐसी किसी भी आशंका को खारिज करते हुए कहा कि अगर अब तीसरा मोर्चा बनता है, तो बहुत अच्छा होगा. उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी भाजपा और कांग्रेस से बराबर दूरी बनाकर रखेगी. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस, सपा और अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर तीसरा मोर्चा बनाने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया. इसमें वामदल के शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फेडरल फ्रंट या तीसरे मोर्चे का गठन जल्द ही होगा.
इसके नेता के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता राजबब्बर ने कहा कि कुछ दल अपनी राजनीति के तहत जादू के पिटारे से चीजें बाहर निकालते हैं. पार्टी इस मसले पर बाद में सोचेगी.