21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आडवाणी को धर्मनिरपेक्ष बताना आश्चर्यजनक : उमर

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (राजग) में कुछ तबकों की ओर से लालकृष्ण आडवाणी को धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक के रुप में पेश किए जाने पर आज आश्चर्य जताया. वर्ष 1999 से 2003 तक राजग की घटक रही नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर ने ट्विटर पर कहा, एल के आडवाणी […]

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (राजग) में कुछ तबकों की ओर से लालकृष्ण आडवाणी को धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक के रुप में पेश किए जाने पर आज आश्चर्य जताया.

वर्ष 1999 से 2003 तक राजग की घटक रही नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर ने ट्विटर पर कहा, एल के आडवाणी धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक के रुप में. किसने सोचा होगा.

उमर ने हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किसके संदर्भ में कह रहे हैं, लेकिन उनकी टिप्पणी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने पर राजग के साथ संबंधों पर पुनर्विचार करने के जनता दल यूनाइटेड के रुख के जवाब में प्रतीत होती है.

जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने भाजपा के सभी पदों से आडवाणी के इस्तीफे को गंभीर मुद्दा करार दिया था और कहा था कि यह राजग के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. यादव ने कहा, मैं आडवाणी जी के इस्तीफे से बहुत दुखी हूं. क्योंकि राजग अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी जी के प्रयासों से बना था. वह (आडवाणी) कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं और अटल जी स्वस्थ नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें