मुंबई : महानगर मुंबई में लगातार भारी बारिश होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और रेल एवं सड़क यातायात के बाधित होने से ऑफिस जाने वाले लाखों लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा.
बीएमसी सूत्रों ने बताया कि व्यस्त ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर यातायात काफी धीमा था वहीं माहिम, माटुंगा और भोइवाडा इलाकों में जलजमाव होने की खबरें हैं. कुछ स्थानों पर पटरियों पर पानी जमा हो जाने के कारण सेंट्रल और हार्बर लाइन की उपनगरीय ट्रेनें सुबह से ही कम से कम 30-40 मिनटों की देरी से चल रही हैं.
हालांकि वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवाएं समय से चलने की खबर है. दृश्यता में कमी आने के कारण मुंबई से रवाना होने वाली उड़ानों में भी आधे घंटे की देरी हुई.