मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में फेल होने पर एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली.
वह पिछले छह साल से फेल होता आ रहा था. बीती रात इसे लेकर परिजनों द्वारा बुरा भला कहे जाने पर उसने फांसी लगा ली.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छाता कस्बा निवासी नाहर सिंह (22) ने सातवीं बार हाईस्कूल की परीक्षा पास करने का प्रयास किया था. किंतु शनिवार को जब परिणाम आया तो एक बार फिर उसका नाम नदारद था.
इससे वह खासा निराश हो गया और परिवार के लोगों ने भी उसे बुरा भला कहा. इस वजह से उसने खुदकुशी कर ली. इस घटना से पूर्व एक अन्य छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी.