जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सोजत को अब खारे पानी की समस्या से निजात मिलेगी. इस परियोजना से सोजत क्षेत्र के 111 गांवों को जवाई बांध का मीठा पानी मिलेगा.
गहलोत कल पाली जिले के सोजत राजकीय महाविद्यालय में 66-70 करोड़ रुपये की लागत से जवाई पाइप परियोजना के अन्तर्गत मण्डली सोजत शहर पेयजल परियोजना के लोकार्पण एवं 142 करोड़ रुपये की लागत वाली जवाई पाइप लाइन परियोजना के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सोजत निवासियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें भी कभी मीठा पानी मिलेगा. सरकार पीने का पानी गांव-गांव ढाणी-ढाणी पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है. सरकार पेयजल किल्लत की समस्या से ग्रस्त क्षेत्रों के लिए जलप्रदाय योजना बनाकर लोगों को मीठा पानी उपलब्ध करा रही है और यह समस्या के समाधान के लिए वृहद स्तर पर कार्य कर रही है.
गहलोत ने कहा कि कहा कि सरकार जल्द ही एक रुपये किलो बाजरा और तीन रुपये किलो की दर से चावल उपलब्ध करायेगी. प्रदेश में सर्वशिक्षा ,ग्रामीण सड़क योजना तथा बिजली की आपूर्ति नियमित की जा रही है. राज्य में बिजली का उत्पादन बढ़ा है.