रांची:रक्षाबंधन का त्यौहार इस बार 10 अगस्त को पड़ रहा है. सावन महीने की पूर्णिमा को पड़ने वाले इस त्यौहार को भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है.
इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.37 के बाद पड़ रहा है. क्योंकि 1.37 तक भद्रा रहेगा. इसलिये बहनों का अपने भाइयों को 1.37 के बाद ही राखी बांधना शुभ होगा.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार रक्षाबंधन को भद्रा काल में मनाना निषेध माना जाता है.
हालांकि इस बार भद्रा का भास पाताल में है और दोपहर 11.55 मिनट तक आयुष्मान योग पड़ रहा है, इसलिए सुबह 11.55 पर भी राखी बांधी जा सकती है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस दिन ही गायत्री जयंती और संस्कृत दिवस मनाया जाता है.