नयी दिल्ली : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण से सकते में आए बीसीसीआई ने आज राजस्थान रायल्स के सह मालिक राज कुंद्रा को सट्टेबाजी के आरोप में निलंबित कर दिया. साथ ही आईपीएल की विश्वसनीयता को दोबारा स्थापित करने के लिए 12 सूत्री ‘आपरेशन क्लीन अप’ भी पेश किया गया.
बीसीसीआई की कार्य समिति की आपात बैठक में इस पूरे प्रकरण पर चर्चा की गई और जांच लंबित रहने तक कुंद्रा को निलंबित करने का फैसला किया गया. कुंद्रा इस तरह निलंबित होने वाले दूसरे टीम मालिक बने. इससे पहले एन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन को क्रिकेट गतिविधियों में हिस्सा लेने से निलंबित कर दिया गया था.
बोर्ड ने फैसला किया कि मयप्पन और सुपरकिंग्स की जांच कर रहा न्यायमूर्ति टी जयराम चौटा और न्यायमूर्ति आर बालसुब्रमण्यन का दो सदस्यीय पैनल कुंद्रा और राजस्थान रायल्स के मामले की भी जांच करेगा. बीसीसीआई के कार्य समूह के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने बैठक के बाद कहा, ‘‘कार्य समिति ने आईपीएल छह में सट्टेबाजी के आरोपों में आज राज कुंद्रा को जांच लंबित रहने तक निलंबित करने का फैसला किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार ने कुंद्रा से 11 घंटे तक पूछताछ की और उसने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने की बात स्वीकार किया और साथ ही आईपीएल सीईओ सुंदर रमन को करीबी सूत्र से शिकायत भी मिली है.