नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी की बड़ी भूमिका को लेकर भाजपा में कथित दरार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आज आश्चर्य जताया कि क्या आरएसएस ‘नमोनाइटिस’ का इलाज प्रदान कर सकती है.
स्वास्थ्य आधार पर लालकृष्ण आडवाणी जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा नहीं लेने के स्पष्ट संदर्भ में यह बात कही गई.
पार्टी ने यह भी चेतावनी दी कि मोदी के समर्थन में आडवाणी के आवास के बाहर प्रदर्शन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अगर गुजरात के मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का नेतृत्व करने को कहा गया तो क्या स्थिति हो सकती है.
कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आडवाणी के आवास के बाहर आज जो कुछ भी हो रहा है उसे हम सबको डरना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति जो वस्तुत: उस राजनैतिक दल का निर्माता है अगर उसे इस तरह के असभ्य व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है तो देश के सामने चेतावनी है कि उनके साथ क्या होने वाला है. वह हमें डराता है.’’
गोवा में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा नहीं लेने पर मोदी समर्थकों के एक समूह ने दिल्ली में 30 पृथ्वीराज रोड स्थित आडवाणी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. ऐसा कहा जा रहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री को बड़ी भूमिका दिए जाने का आडवाणी विरोध कर रहे हैं.