सिलचर (असम) : असम के चाचर जिले में सुदूर क्षेत्र में स्थित एक चाय बागान में आज एक मजदूर को उसके सहयोगियों द्वारा मानव बलि के लिए मार डाला जिसके बाद यहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
पुलिय ने यहां कहा कि जवाहर लाल मोरा की हत्या कर दी गई और उसके शव को लखीपुर प्रमंडल के बंसकांडी पुलिस थाने में कालाबिल के पास दफनाया दिया गया. मोरा कथित तौर पर काला जादू किया करता था.पुलिस ने स्थानीय लोगों के हवाले से आरोप लगाया कि हत्यारों ने ईश्वर को खुश करने के लिए पीड़ित के शव के पास धार्मिक अनुष्ठान किया था.
इस हत्या के सिलसिले में तीन महिलाओं समेत 10 लोगों करे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और वरिष्ठ पुलिस अधिकार वहां डेरा डाले हुए हैं.