जम्मूःपाक सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. आज पाक की ओर से दागे गये एक रॉकेट लांचर से एक जेसीओ बच्चन सिंह शहीद हो गये.
इस हमले से दो जवान भी घायल हो गये. शहीद बच्चन सिंह गढ़वाल यूनिट से थे. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के जवानों ने युद्धविराम का उल्लघंन करते हुए जोरदार गोली बारी शुरू कर दी. अततः इस हमले का जवाब भारतीय जवानों ने भी दिया.