23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभर में दशहरे की धूम, पीएम मोदी ने दी विजयादशमी शुभकामनाएं, आरएसएस का उत्सव शुरू

नयी दिल्लीः देशभर में इस समय दशहरे की धूम मची हुई है. यह पावन पर्व बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत के इस दिन को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसके अलावा आज एयरफोर्स डे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ […]

नयी दिल्लीः देशभर में इस समय दशहरे की धूम मची हुई है. यह पावन पर्व बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत के इस दिन को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसके अलावा आज एयरफोर्स डे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस भी है.

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ नितिन गडकरी, जनरल वीके सिंह, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे. इस साल 87वां एयरफोर्स दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर तीनों सेना के प्रमुखों ने नयी दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी. दशहरा उत्सव, एयरफोर्स और संघ के कार्यक्रम से से जुड़े सभी अपडेट के लिए बने रहिए ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी और वायुसेना दिवस के मौके पर बधाई संदेश दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अभी तक लड़ी गई लड़ाईयों, आपदा के दौरान मदद के लिए वायुसेना को सलाम किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी.

विजयादशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नागपुर में पथ संचलन मार्च किया. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल रहे. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री और जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह इसका हिस्सा बने. भागवत ने विजयदशमी के मौके पर शस्त्र पूजन किया.

विजयादशमी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव नादर और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें