नयी दिल्ली : कांग्रेस से चार बार विधायक रहे प्रह्लाद सिंह साहनी रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये.
साहनी (68) ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) के कार्य से प्रभावित हुए हैं और वह जहां भी जाते हैं उन्हें ‘आप’ द्वारा किये गये विकास के कार्य सुनने को मिलते हैं. साहनी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के करीबी सहयोगी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट पाने के मकसद से वह पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, बल्कि दिल्ली के विकास की दिशा में काम करने के इरादे से पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
पार्टी में साहनी का स्वागत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि वह अपनी टीम के साथ आप में शामिल हो गये हैं। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी की शुरुआत एक आंदोलन के तौर पर हुई थी और ऐसा भी वक्त था जब सत्ता आने पर पार्टियां अपना विजन खो देती हैं, लेकिन ‘आप’ के साथ ऐसा नहीं है. सत्ता में आने के बाद से हमने क्रांतिकारी कार्य किये हैं. साहनी 1998 से 2015 तक चांदनी चौक से विधायक रहे. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्हें ‘आप’ उम्मीदवार अलका लांबा ने हराया था.