नयी दिल्ली:भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी समेत देश अरुणिमा सिन्हा और शिरोमणि अकाली दल की मंदीप कौर बख्शी ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने पर जोर देते हुए कहा कि महिला पत्रिकाएं इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.
देश की पहली महिला विकलांग पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा देश की पहली महिला विकलांग पर्वतारोही हैं. अध्यक्ष मंदीप कौर बख्शी शिरोमणि अकाली दल की महिला शाखा की अध्यक्ष हैं.
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार महिलाओं की नई पत्रिका स्मार्ट सखी के पहले अंक को देखने के बाद उन्होंने कहा कि इस तरह की पत्रिकाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह नई पत्रिका अपने नाम के अनुरुप महिलाओं के लिये मार्गदर्शक का काम करेगी. इस अवसर पर पत्रिका के संपादक ने वादा किया कि महिलाओं को उचित सम्मान दिलाने में पत्रिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.