पणजी : भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन पार्टी की कोई मजबूरी नहीं, बल्कि ‘धर्म’ है. एक सवाल के जवाब में पार्टी ने यह भी कहा कि अगले संसदीय चुनावों से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दूर रखने का राजग सहयोगियों की ओर से कोई दबाव नहीं है.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गठबंधन हमारे लिए कोई मजबूरी नहीं है. हमने अपने पूर्व के कार्यकाल के दौरान गठबंधन की विश्वसनीयता और स्थिरता को साबित किया है. हम गठबंधन को धर्म के रुप में लेते हैं.’’ गोवा में कल से भाजपा के पदाधिकारियों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकें होने जा रही हैं.
गठबंधन के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में नकवी ने याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राजग के सत्ता में आने के समय भी कई प्रश्न उठाए गए थे. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने विकास के साझे न्यूनतम कार्यक्रम व एजेंडा के जरिए स्थिर सरकार चलाकर अपनी विश्वसनीयता को साबित किया.’’
नकवी ने दावा किया कि आने वाले दिनों में राजग मजबूत होगा और इसका विस्तार होगा.भाजपा नेता ने कहा, ‘‘:राजग के विस्तार के बारे में: हम आपको सही समय पर सूचित करेंगे.’’एक सवाल के जवाब में नकवी ने कहा कि मोदी को आगामी लोकसभा चुनावों से दूर रखने के लिए ‘‘गठबंधन के किसी भी सहयोगी की तरफ से कोई दबाव हम पर नहीं है.’’ मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में पेश किए जाने की संभावनाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व में अपनी आपत्ति जता चुके हैं.