मनाली : मनाली में सोमवार को 30 वर्षीय अमेरिकी महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने वाले तीन नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों यहां ट्रक चालक के तौर पर काम करते थे.
पुलिस ने बताया कि इन तीनों को आज तड़के गिरफ्तार किया गया और अपराध को अंजाम देने के लिए इनके द्वारा इस्तेमाल किये गये वाहन टिप्पर को जब्त कर लिया गया. कुल्लू के पुलिस अधीक्षक विनोद धवन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पहचान नेपाल के अजरुन (22), लक्की (24) और सोम बहादुर (24) के तौर पर की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक ट्रक चालक हैं और यहीं रहते हैं.
दो आरोपियों को मनाली के निकट पटलीकुहल से, जबकि तीसरे को मंडी से गिरफ्तार किया गया. फोरेंसिक विशेषज्ञों के एक दल ने टिप्पर से कुछ महत्वपूर्ण सुराग एकट्ठा किए हैं. इस टिप्पर का इस्तेमाल कथित रुप से अपराध को अंजाम देने के लिए किया गया था और आगे की जांच के लिए इसे फोरेंसिक साइंस लेबोट्रेरी (एफएसएल) भेज दिया गया है.
आरोपियों को रिमांड के लिए पहले मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा और बाद में पीड़िता के समाने उनकी पहचान परेड होगी. सोमवार की रात टिप्पर में सवार इन लड़कों ने लड़की को मनाली तक लिफ्ट देने के बहाने वाहन में बिठा लिया और उसके साथ बलात्कार किया. लड़की अपने कुछ दोस्तों से मिलने के बाद वशिष्ठ से वापस लौट रही थी. चिकित्सा परीक्षण में लड़की के साथ बलात्कार की पुष्टि हुयी है.